नोएडा : बहलौलपुर गांव में आग से कई झुग्गियां जल कर खाक हुईं

नोएडा : बहलौलपुर गांव में आग से कई झुग्गियां जल कर खाक हुईं

नोएडा : बहलौलपुर गांव में आग से कई झुग्गियां जल कर खाक हुईं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: January 1, 2021 9:28 am IST

नोएडा, एक जनवरी, (भाषा ) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के बहलौलपुर गांव में बीती रात लगी आग में करीब दर्जन भर झुग्गियां जल कर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना फेस -3 क्षेत्र के बहलौलपुर गांव में देर रात 12 बजे के करीब दर्जनभर झुग्गियों में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

 ⁠

सिंह ने बताया कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन झुग्गियों में रहने वाले कई लोग बेघर हो गए हैं।

बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक वे लोग कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे हुए रहे।

उन्होंने बताया कि फेस -3 थाने की पुलिस व कुछ समाजसेवियों ने इन लोगों को खाने-पीने का सामान तथा गरम कपड़े उपलब्ध कराए हैं।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में