IIT Baba TV Debate News: लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट? अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
IIT Baba TV Debate News: 'लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट' अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
IIT Baba TV Debate News: लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट? अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप / Image Source: ANI
- आईआईटी बाबा ने डिबेट कार्यक्रम में मारपीट का आरोप लगाया
- भगवा वस्त्रधारी लोगों ने न्यूज़रूम में उनकी पिटाई की
- पुलिस के समझाने पर आईआईटी बाबा ने अपना धरना वापस ले लिया
नोएडा: IIT Baba TV Debate News महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई।
IIT Baba TV Debate News उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की।
‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
Read More: Bhopal Drunk Girl Viral Video : VIP रोड पर नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

Facebook



