नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विमान परिचालन सेवाओं के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ से किया समझौता

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विमान परिचालन सेवाओं के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ से किया समझौता

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विमान परिचालन सेवाओं के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ से किया समझौता
Modified Date: April 12, 2024 / 03:32 pm IST
Published Date: April 12, 2024 3:32 pm IST

नोएडा (उप्र), 12 अप्रैल (भाषा) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे हवाई अड्डे पर विमान के परिचालन से जुड़े संसाधन और सेवाएं मुहैया कराने के लिए ‘बर्ड ग्रुप’ के साथ एक समझौता किया है।

हवाई अड्डे ने बताया कि इस साझेदारी से हवाई अड्डे पर प्रभावी और अबाधित विमान परिचालन गतिविधियां सुनिश्चित होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

अधिकारियों के अनुसार, यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से 75 किलोमीटर दूर स्थित है और इसके इस साल के अंत तक पहले चरण का विकास पूरा करने के बाद वाणिज्यिक सेवाओं के लिए खुलने की संभावना है।

 ⁠

भाषा गोला दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में