नोएडा: 12वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

नोएडा: 12वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 10:38 PM IST

नोएडा, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी-2 में रहने वाले एक युवक ने बृहस्पतिवार को बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल से कथित रूप से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की है और मृतक की पहचान अनूप (27) के रूप में हुई है, जो टावर एम-1 गौड़ सिटी-2 में किराए पर रह रहा था।

वह मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले का निवासी था।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनूप ने बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे टावर एम-2 से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानेदार के मुताबिक, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

भाषा सं. नोमान

नोमान