प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने नोएडा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने नोएडा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने नोएडा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
Modified Date: March 6, 2024 / 12:56 pm IST
Published Date: March 6, 2024 12:56 pm IST

नोएडा, छह मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में शहर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से हुई है और उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक असली आधार कार्ड, एक वायुसेना का फर्जी पहचान पत्र, 26 प्रवेश पत्र, 38 बैंक चेक, चार चेकबुक आदि बरामद हुए हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा बताया कि उत्तर प्रदेश में 17 व 18 फरवरी को हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के एक आरोपी के मुखर्जी नगर में होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पकड़े जाने पर अपना नाम प्रमोद कुमार पाठक बताया और वायुसेना का कथित पहचान पत्र दिखाते हुए अवकाश पर होने तथा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुखर्जी नगर आने की बात कही। मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए नोएडा कार्यालय लाया गया और उसके मोबाइल फोन की पड़ताल करने पर कुछ चैट के माध्यम से प्रश्नपत्र लीक करने से संबंधित जानकारी मिली। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसका रिश्तेदार मोहन उर्फ मोना झांसी में इस संबंध में दर्ज मुकदमे में वांछित मोनू पंडित, गौरव, आशीष पालीवाल तथा अतुल पालीवाल के साथ प्रश्नपत्र लीक कराने अथवा वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का काम करते थे। भाषा सं.

वैभववैभव

 ⁠

लेखक के बारे में