नोएडा : बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

नोएडा : बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नोएडा, 15 जून (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत एक गांव में छह वर्षीय बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी छह वर्षीय बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाला अशोक दास अपने कमरे में बहला-फुसलाकर ले गया तथा उससे दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान परिजन वहां पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि