नोएडा पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया, गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया, गिरफ्तार
नोएडा, सात अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में थाना कासना पुलिस ने एक किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से किशोरी को बचा लिया है।
पुलिस किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण करवा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने किशोरी से बलात्कार करने की बात स्वीकार की है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को अर्जुन पुत्र लीलू बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त कराया।
उन्होंने बताया कि किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जा रहा है। अगर परीक्षण में यह बात सामने आती है कि आरोपी ने किशोरी से बलात्कार किया है, तो उचित धारा की बढ़ोतरी की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी किशोरी को एक बार बहला- फुसलाकर अगवा कर चुका है और इस मामले में जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज है।
भाषा सं. संतोष
संतोष

Facebook



