नोएडा (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) नोएडा में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से कथित रूप से 81.80 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी नवीन कैंथ ने रविवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर को उसके पास एक व्यक्ति का संदेश आया था जिसमें उसने खुद को शेयर बाजार से जुड़ा बताते हुए निवेश करने पर अच्छा मुनाफा दिलाने का वादा किया था।
पीड़ित का आरोप है कि उसने झांसे में आकर आरोपियों के कहने पर अलग-अलग खातों में कई बार में कुल 81,80,000 रुपये भेजे लेकिन जब उसने रकम निकालने की कोशिश की तो आरोपियों ने कर आदि के नाम पर अतिरिक्त रकम मांगनी शुरू कर दी।
गोयल ने शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद नवीन को ठगे जाने का एहसास हुआ तथा उसने और पैसे देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा सं मनीषा सिम्मी
सिम्मी