नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) यमुना सिटी के सेक्टर-17 में अवैध खनन रोकने गई यमुना प्राधिकरण की टीम पर सोमवार रात गोलीबारी करने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना) संजय कुमार श्रीवास्तव ने थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सेक्टर 17 थाना दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे।
शिकायत में कहा गया है कि वहां पर खनन कार्य जारी था और मौके पर एक जेसीबी और चार डंपर भी थे। शिकायत के अनुसार, अधिकारियों ने खनन रोकने को कहा तो आरोपियों ने गोलीबारी की और जेसीबी की मदद से पुलिस की गाड़ी भी पलट दी।
प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि किसी तरह टीम के सदस्य दनकौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने एक नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने रविंद्र पुत्र सुरेंद्र तथा निक्की पुत्र हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक जेसीबी और एक डंपर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
भाषा सं
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)