नोएडा: दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

नोएडा: दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

नोएडा: दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: January 19, 2021 9:13 am IST

नोएडा (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-49 के थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास सोमवार रात मोटरसाइकिल सवार सुभाष (25) को एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि सुभाष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दूसरे मोटरसाइकिल चालक की तलाश कर रही है।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के भट्टा गोल चक्कर के पास सोमवार रात ही एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए विकास उर्फ बबलू को टक्कर मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में