नोएडा : साइबर अपराधियों ने महिला से 77 हजार रुपये ठगे

नोएडा : साइबर अपराधियों ने महिला से 77 हजार रुपये ठगे

नोएडा : साइबर अपराधियों ने महिला से 77 हजार रुपये ठगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 25, 2022 3:50 pm IST

नोएडा (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-24 थानाक्षेत्र के सेक्टर-33 में रहने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने 77 हजार रुपये ठग लिये।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने ट्रेन की टिकट रद्द कराने के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढकर उस पर बात की थी। साइबर ठगों ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया तथा घटना को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-33 के बी-ब्लॉक में रहने वाली अनुपमा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उन्होंने ट्रेन का टिकट करवाया था और किसी वजह से उनकी यात्रा स्थगित हो गई इसलिए टिकट रद्द करवाने के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढा था।

 ⁠

सिह ने बताया कि महिला को ऑनलाइन एक नंबर मिला और जब उस नंबर पर उन्होंने बात की तो दूसरी तरफ से कहा गया कि वह एक ऐप डाउनलोड करें तो पैसा वापस कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पीड़िता ने ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से 77 हजार रुपये निकल गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा सं शफीक

शफीक


लेखक के बारे में