उत्तरी सेना के कमांडर ने लद्दाख में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

उत्तरी सेना के कमांडर ने लद्दाख में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

उत्तरी सेना के कमांडर ने लद्दाख में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की
Modified Date: September 27, 2023 / 01:57 pm IST
Published Date: September 27, 2023 1:57 pm IST

जम्मू, 27 सितंबर (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जो लद्दाख में बलों की परिचालन क्षमताओं में वृद्धि करेंगी।

उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) ने मंगलवार को लद्दाख में श्योक घाटी का दौरा किया।

इसमें कहा गया है कि उन्होंने ढांचागत विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, जो भारतीय सेना की परिचालन और रसद क्षमताओं को बढ़ाएंगी।

 ⁠

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने सेना कमांडर को लद्दाख में महत्वपूर्ण सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण से संबंधित, चल रही हिमांक और विजयक परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

सेना कमांडर ने भी सैनिकों के अथक प्रयासों की सराहना की।

भाषा

नरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में