अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
पोर्ट ब्लेयर, छह नवंबर (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,659 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमण का एक मामला सामने आया था। इससे पहले बुधवार को शून्य, मंगलवार को चार और सोमवार को तीन जबकि रविवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि यहां अब 10 मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले में हैं जो कि राजधानी पोर्ट ब्लेयर का हिस्सा है। दो अन्य जिले उत्तरी और मध्य अंडमान-निकोबार जिले संक्रमण मुक्त हैं। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 7,520 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है। यहां अब तक 5,00,758 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
भाषा स्नेहा प्रशांत
प्रशांत

Facebook



