अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: April 5, 2021 6:31 am IST

ईटानगर, पांच अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 16,849 है जबकि 16,785 लोग इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के आठ मरीज हैं जबकि बीमारी के चलते अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 99.62 प्रतिशत और संक्रमित होने वालों की दर 0.047 प्रतिशत है।

लोअर दिबांग वैली जिले में कोरोना के तीन मरीज हैं। वहीं, तिराप में दो और कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन, वेस्ट कामेंग और अपर सुबनसिरि जिले में एक-एक मरीज है।

डॉ. जाम्पा ने बताया कि रविवार को हुई 135 लोगों की जांच समेत राज्य में अब तक कुल 4,14,602 नमूनों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि इस साल जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक कुल 92,448 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है।

भाषा

नेहा प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में