New Vice President of India Name: उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, इन नामों को लेकर चर्चा तेज, जानिए भाजपा किस पर लगा सकती है मुहर
New Vice President of India Name: उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, इन नामों को लेकर चर्चा तेज, जानिए भाजपा किस पर लगा सकती है मुहर
New Vice President of India Name: उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू / Image Source: Rajyasabha Live TV
- 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव
- नखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ पद
- 21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन
नयी दिल्ली: New Vice President of India Name निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को होने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। चुनावी मुकाबले से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद 21 जुलाई को यह पद रिक्त हो गया था। धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, मध्यावधि चुनाव की स्थिति में पद पर चुने जाने वाले व्यक्ति को पूरे पांच साल का कार्यकाल मिलता है।
New Vice President of India Name दूसरी ओर उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नेताओं के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है। बिहार चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से जदयू को यह ऑफर दिया जा सकता है। हालांकि, राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस पर अपनी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है। ऐसे में थावर चंद गहलोत, ओम माथुर, आरिफ मोहम्मद खान, हरिवंश और रमा देवी जैसे कद्दावर नेताओं के नाम की चर्चा तेज है।
राजनीतिक गलियारों में अब नामों को लेकर चर्चाएं तेज
-
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार)
-
मनोज सिन्हा (उप राज्यपाल, जम्मू-कश्मीर)
-
रविशंकर प्रसाद (बीजेपी सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री)
-
थावर चंद गहलोत (राज्यपाल, कर्नाटक)
-
ओम माथुर (वरिष्ठ बीजेपी नेता)
-
आरिफ मोहम्मद खान (राज्यपाल, केरल)
-
हरिवंश (राज्यसभा उपसभापति)
-
रमा देवी (वरिष्ठ महिला नेता, बीजेपी)
उपराष्ट्रपति पद के लिए इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि बीजेपी इस पद पर एक मजबूत और दमदार चेहरा उतारेगी। ऐसा मजबूत उम्मीदवार जो पार्टी की तरफ से संदेश देने के साथ ही राज्यसभा को दमदार और प्रभावी तरीके से संचालित कर सके। राज्यसभा में जिस तरह से विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से स्थिति बनती है ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए एक सर्वमान्य और मजबूत छवि वाले नेता की जरूरत है। जाहिर है कि पार्टी इसके लिए किसी भी तरह से हीलाहवाली नहीं करेगी।

Facebook



