Railway Ticket Booking in UTS App
नई दिल्ली: Railway Ticket Booking in UTS App भारतीय रेवले अपने यात्रियों को कई तरह के सुविधा मुहैया कराता है। ताकि यात्रियों सफर के दौरान किसी भी परेशानियों का सामना करना न पड़े। इसी बीच भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
Read More: BJP Protest: CM हाउस के बाहर BJP का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा…
Railway Ticket Booking in UTS App दरअसल, जनरल टिकट लेकर सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। उन्हें अब तक टिकट लेने के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। ऐसे में उनकी ट्रेन छूट जाती थी। लेकिन अब इन समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने आनलाइन टिकट का फैसला लिया है। जिससे यात्री अपने मोबाइल पर ही टिकट बुक कर सकते हैं और अपने समय पर ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जनरल टिकट के लिए आपको अपने मोबाइल पर रेलवे के यूटीएस मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद इस एप के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल पर टिकट बुक कर सकते हैं और अपने समय पर यात्रा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस एप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रहकर टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब इस दूरी वाली सीमा को भी समाप्त कर दिया है। इस कारण अब यात्री घर से निकलने से पहले या ट्रेन में बैठने से पहले कभी भी टिकट बुक कर सकता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप में बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी यात्री कहीं से भी जनरल कोच में यात्रा का टिकट बुक कर सकेगा। क्योंकि पहले इस एप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले को प्लेटफार्म से करीब 20 किमी की दूरी में होना पड़ता था, तभी वह टिकट बुक कर पाता था। लेकिन अब वह कहीं से भी बैठकर जनरल टिकट बुक कर सकेगा। क्योंकि दूरी वाली सीमा को खत्म कर दिया गया है।