Dhan Kharidi 2025: अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, अब धान पर प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, एकमुश्त होगा पैसे का भुगतान

Dhan Kharidi 2025: अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, अब धान पर प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, एकमुश्त होगा पैसे का भुगतान

Dhan Kharidi 2025: अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, अब धान पर प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, एकमुश्त होगा पैसे का भुगतान

Dhan Kharidi 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 18, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: November 18, 2025 3:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • झारखंड सरकार ने MSP पर ₹100 प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया
  • बोनस सहित पूरा भुगतान किसानों को एकमुश्त मिलेगा
  • राज्य में धान खरीदी 15 दिसंबर से शुरू होगी

रांची: Dhan Kharidi 2025 प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकार ने अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने 2025-26 की फसल में धान बेचने वाले हर किसान को केंद्र सरकार के तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर सीधे 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है।

Dhan Kharidi 2025 कैबिनेट की मुहर बाकी

दरअसल, 17 नवंबर को झारखंड सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों में मुहर लगाई। साथ ही हर किसानों को MSP के ऊपर सीधे 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने को लेकर भी चर्चा की गई। जिसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही कैबिनेट में पास हो जाएगा। किसानों को एकमुश्त पूरा पैसा मिलेगा।

Paddy Purchase in Jharkhand 15 दिसंबर से शुरू होगी खरीदी

मंत्री ने बताया कि अभी 10-15 दिन में धान की कटाई पूरी हो जाएगी। इसके ठीक बाद 15 दिसंबर से राज्य में धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इरफान अंसारी ने इसे किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि अब किसान को बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक बार में पूरा भुगतान, वो भी बोनस के साथ। ये झारखंड सरकार का किसानों को सच्चा तोहफा है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।