नूपुर शर्मा विवाद : ज्यादातर फेक न्यूज फैलाई गई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Nupur Sharma controversy : पिछले कुछ दिनों से देश में नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी को लेकर मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में गलत

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

Nupur Sharma

नई दिल्ली : Nupur Sharma controversy : पिछले कुछ दिनों से देश में नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी को लेकर मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में गलत सूचनाओं के साथ भारत के खिलाफ अभियान चलाए गए। डिजिटल फोरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर की रिपोर्ट से इस मामले में नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे में पता चला है कि भारत-विरोधी इन अभियानों का एक प्रमुख स्रोत पाकिस्तान से है। रिपोर्ट में इस सिलसिले में खास हैंडल और ट्विटर हैशटैग की पहचान की गई है।

यह भी पढ़े : Video : इस शख्स ने खाई ‘पान मसाला वाली मैगी’, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी 

नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने दिया अंतरराष्ट्रीय विवाद को जन्म

Nupur Sharma controversy :  लाइव टेलीविजन डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने अंतरराष्ट्रीय विवाद को जन्म दे दिया था, क्योंकि कई मुस्लिम देशों ने भारत के साथ इस मुद्दे को उठाया। इन देशों में भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की भी अपील की गई। भाजपा ने जहां नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया, वहीं केंद्र ने कहा कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी सरकार के रुख को नहीं दर्शाती है।

यह भी पढ़े : कृषि विकास अधिकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

स्क्रीनशॉट शेयर करके फैलाया गया फर्जी खबरों को

Nupur Sharma controversy :  इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दौरान फेक स्क्रीनशॉट शेयर करके फर्जी खबरों को फैलाया। सबसे वायरल में से एक यह दावा था कि इंग्लिश क्रिकेटर मोईन मुनीर अली ने इंडियन प्रीमियर लीग के बहिष्कार की अपील की है। साथ ही उन्होंने नुपुर शर्मा से माफी की मांग की है। यह दावा झूठा था।

बॉयकॉट इंडिया ट्रेंड की शुरुआत का दावा भ्रामक

Nupur Sharma controversy :  यह भी दावा किया गया कि ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद बिन हमद अल-खलील ने भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की है। जबकि उन्होंने नूपुर शर्मा की टिप्पणी की आलोचना की, लेकिन यह दावा करना भ्रामक है कि उन्होंने बॉयकॉट इंडिया ट्रेंड की शुरुआत की।

यह भी पढ़े : UP Police SI Result 2022 : सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित, 9534 पदों के लिए 12 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा 

ट्रेंडिंग हैशटैग उपयोग करने वाले खातों की हुई जांच

Nupur Sharma controversy : विवाद के दौरान ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ बातचीत करने वालों के प्रोफाइल की जांच की गई। यह पाया गया कि 7,000 से अधिक खाते पाकिस्तान से थे। करीब 3,000 यूजर्स सऊदी अरब से थे, 2,500 भारत से थे, 1,400 मिस्र से थे और 1,000 से अधिक अमेरिका और कुवैत से थे।