नोएडा में नर्स का शव घर में फंदे से लटका मिला
नोएडा में नर्स का शव घर में फंदे से लटका मिला
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 दिसंबर (भाषा) नोएडा में एक नर्स का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की खजूर कॉलोनी निवासी विद्या (22) के रूप में हुई है और वह सेक्टर-27 स्थित विनायक अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बृहस्पतिवार को विद्या का शव घर में पंखे से बंधे फंदे पर लटका मिला और घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।
उन्होंने बताया कि परिजनों के घर पहुंचने पर उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामला दर्ज कर जांच जारी है।
भाषा सं
मनीषा खारी
खारी

Facebook



