ओडिशा: सात साल से लापता कारोबारी, पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया

ओडिशा: सात साल से लापता कारोबारी, पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया

ओडिशा: सात साल से लापता कारोबारी, पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया
Modified Date: January 18, 2026 / 08:27 pm IST
Published Date: January 18, 2026 8:27 pm IST

भुवनेश्वर, 18 जनवरी (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में 2019 से एक कारोबारी के लापता होने के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका को रविवार को हिरासत में लिया। पुलिस को इस मामले में कारोबारी की प्रेमिका के संलिप्त होने का संदेह है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रेमिका की पहचान रस्मिता स्वैन के रूप में हुई है और उसे दो सप्ताह पहले पुलिस ने उसके प्रेमी बलराम साहनी के 2019 में लापता होने में भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया था।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीना ने यहां पत्रकारों को बताया, “उसके खिलाफ कुछ सबूत मिलने के बाद अदालत की अनुमति से उसे रिमांड पर लिया गया।”

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सात साल पहले हुई थी और चंदाका थाने में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि बलराम और रस्मिता दोनों 2019 में लापता हो गए थे और सभी को लगा कि वे भाग गए हैं हालांकि, कुछ दिनों बाद युवती घर लौट आई जबकि बलराम के बारे में अब तक कोई खबर नहीं है।

मीना ने बताया कि भुवनेश्वर पुलिस की एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को उम्मीद है कि लापता व्यवसायी का रहस्य जल्द ही सुलझ जाएगा।

भाषा जितेंद्र सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में