ओडिशा: मुख्यमंत्री, पटनायक ने भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी पार करने पर नीरज चोपड़ा की सराहना की

ओडिशा: मुख्यमंत्री, पटनायक ने भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी पार करने पर नीरज चोपड़ा की सराहना की

ओडिशा: मुख्यमंत्री, पटनायक ने भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी पार करने पर नीरज चोपड़ा की सराहना की
Modified Date: May 17, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: May 17, 2025 2:35 pm IST

भुवनेश्वर, 17 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने नीरज चोपड़ा को दोहा में एक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 90 मीटर से अधिक की दूरी तक भाला फेंकने के लिए शनिवार को बधाई दी।

चोपड़ा ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता के दोहा चरण में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में आखिरकार 90.23 मीटर भाला फेंककर 90 मीटर की दूरी तय की लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने उन्हें पछाड़ दिया और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

माझी ने चोपड़ा की उपलब्धि को ऐतिहासिक क्षण और भारतीय एथलेटिक्स के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

 ⁠

उन्होंने कहा, “भारत के ‘गोल्डन बॉय’ और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर प्रतिष्ठित 90 मीटर की दूरी पार करने पर बधाई। ओडिशा इस अविश्वसनीय उपलब्धि का जश्न मनाने में पूरे देश के साथ शामिल है।”

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज (27) ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंका।

चोपड़ा यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे एशियाई और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बन गए हैं।

पटनायक ने कहा, “भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने के लिए बधाई। वह भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी पार करने वाले पहले भारतीय बन गए और दोहा ‘डायमंड लीग’ में दूसरे स्थान पर रहे। वह अपने खेल करियर में आगे बढ़ते रहें और भारत को गौरवान्वित करें।”

ओडिशा सरकार में खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने भी चोपड़ा को बधाई दी और कहा कि नीरज चोपड़ा की सफलता ‘‘कड़ी मेहनत, अनुशासन व बेजोड़ जुनून’’ से प्रेरित है और पूरे खेल जगत को उन पर गर्व है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में