ओडिशा सरकार ने 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की

ओडिशा सरकार ने 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की

ओडिशा सरकार ने 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की
Modified Date: June 17, 2025 / 11:08 pm IST
Published Date: June 17, 2025 11:08 pm IST

भुवनेश्वर, 17 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 जून को होने वाली एकदिवसीय ओडिशा यात्रा से पहले सोमवार को भुवनेश्वर में दो उच्च स्तरीय बैठकें हुईं, जिनमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।

सुरक्षा अधिकारियों ने भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर बैठक की, जबकि मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में तैयारियों का जायजा लिया।

वरिष्ठ मंत्री सुरेश पुजारी और बिभूति बी जेना ने जनता मैदान का निरीक्षण किया।

 ⁠

जनता मैदान में ही प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पुजारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। रोड शो और तिरंगा यात्रा के अलावा प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।’

उन्होंने बताया कि इस समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की व्यवस्था की गई है।

पुजारी ने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक दल हवाई अड्डे से जनता मैदान के बीच सड़क के किनारे प्रस्तुति देंगे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 20 जून को अपराह्न दो बजकर पांच मिनट पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे और अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री एक रोड शो में शामिल होंगे और शाम सवा चार बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। शाम पांच बजकर 50 मिनट पर वह बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आएंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह जनता मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण करेंगे और राज्य सरकार की कई विकास और कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक एसपीजी की मौजूदगी में हुई।

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में