ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक समेत राज्य के नेताओं ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मांझी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ भुवनेश्वर स्थित एम्स के परिसर में वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कंभमपति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के अवसर पर, हम एक ऐसे राजनेता को स्नेहपूर्वक याद करते हैं जिनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और लोक सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने हमारे राष्ट्र पर एक अमिट छाप छोड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पारदर्शी, कुशल और जन-केंद्रित शासन की उनकी परिकल्पना समावेशी एवं सतत विकास की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयासों का मार्गदर्शन करती रहेगी। मैं उनकी प्रेरणास्पद विरासत को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
मांझी ने एक बयान में वाजपेयी को एक उत्साही राष्ट्रवादी, सुशासन का आदर्श, जननेता और आधुनिक भारत का निर्माता बताया।
मांझी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक प्रख्यात देशभक्त और मानवतावादी नेता, अटल जी का व्यक्तित्व अद्वितीय था। वह राजनीति को राष्ट्र नीति में बदलने के सच्चे सूत्रधार थे। उनके द्वारा लिया गया प्रत्येक निर्णय राष्ट्र के विकास और जन कल्याण से जुड़ा हुआ था।’’
वाजपेयी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री रह चुके पटनायक ने वाजपेयी को ‘महान राजनेता और अनुकरणीय सांसद’ बताया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। अटल जी एक महान राजनेता, अनुकरणीय सांसद और प्रतिभाशाली कवि-वक्ता थे। आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों, भारत की प्रगति और समावेशी राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से प्रेरणा लेंगी।’’
राज्य भर में वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था और उन्होंने 1996 से 2004 के बीच तीन बार भारत के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



