ओडिशा: बालासोर में प.बंगाल के विधायक की कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

ओडिशा: बालासोर में प.बंगाल के विधायक की कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 11:48 AM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 11:48 AM IST

बालासोर (ओडिशा), 10 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक गौतम चौधरी की कार के, ओडिशा के बालासोर जिले में दोपहिया वाहन से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार में विधायक और उनका परिवार था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को सिमुलिया थाना क्षेत्र के जमझड़ी इलाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली यह गाड़ी पुरी से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में विधायक और उनके परिवार के सदस्य सवार थे। कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे 56 वर्षीय राधाकांत और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।’’

उन्हें तुरंत नजदीकी सिमुलिया के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राधाकांत को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सिमुलिया थाने के कर्मियों ने वाहन चालक अमिय सिंह रे को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा