Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें

Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 02:51 PM IST

Renu Chaudhary Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भाजपा पार्षद का विवादास्पद बयान वायरल!
  • फुटबॉल कोच को हिंदी न बोलने पर दी धमकी
  • अब बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी

दिल्ली: Renu Chaudhary Video: दिल्ली के एक पार्क में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रेणु चौधरी द्वारा एक विदेशी फुटबॉल कोच को हिंदी न बोलने पर धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद पार्षद ने माफ़ी मांगी है।

भाजपा पार्षद की धमकी से मच गया बवाल (Renu Chaudhary Controversy)

Renu Chaudhary Video: वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला जो रेणु चौधरी हैं, एक विदेशी फुटबॉल कोच को धमकाते हुए कह रही हैं तुम लोग 15 साल से इस इलाके में रह रहे हो, लेकिन अभी तक हिंदी नहीं सीखी। अगर हिंदी नहीं सीखेंगे तो यह पार्क तुमसे ले लिया जाएगा। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया और इसके बाद विवाद पैदा हो गया।

अब बीजेपी पार्षद को माफी भी मांगनी पड़ी (Delhi BJP Councillor)

Renu Chaudhary Video: इस मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद रेणु चौधरी ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है। पार्षद ने कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वे खेद प्रकट करती हैं। उन्होंने आगे कहा की मैं वार्ड नंबर 197 पटपड़गंज से पार्षद रेणु चौधरी हूं। निगम से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, उन्हें सुनना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है और मैं अपनी इस जिम्मेदारी का पालन कर रही थी।

यह भी पढ़ें

दिल्ली पार्षद रेणु चौधरी ने फुटबॉल कोच को क्या धमकी दी थी?

दिल्ली की पार्षद रेणु चौधरी ने एक विदेशी फुटबॉल कोच को धमकी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोच ने हिंदी नहीं सीखी तो पार्क उनसे ले लिया जाएगा।

इस घटना के बाद रेणु चौधरी ने क्या प्रतिक्रिया दी?

विवाद के बाद रेणु चौधरी ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी और कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वे खेद प्रकट करती हैं।

इस मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का क्या रोल था?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद ही रेणु चौधरी ने माफी मांगी और मामले को शांत किया।