Road Accident News: पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर, सड़क पर लाशें देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Odisha Road Accident News: पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर, सड़क पर लाशें देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Road Accident News: पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर, सड़क पर लाशें देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Odisha Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: January 31, 2026 / 08:46 pm IST
Published Date: January 31, 2026 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गंजाम जिले में NH-16 पर बड़ा सड़क हादसा
  • ट्रक चालक गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों के इलाज का आश्वासन दिया

भुवनेश्वर: Road Accident News ओडिशा के गंजाम जिले में एक ट्रक के तीन दोपहिया वाहनों को रौंद देने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दुर्घटना ब्रह्मपुर शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हल्दियापदर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग के गलत दिशा की तरफ चल रहा था और पुल से टकराने से पहले इसने एक के बाद एक तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।

Odisha Road Accident News पुलिस ने कहा, ‘‘चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने बाद में दम तोड़ दिया। घायलों में कुछ पैदल यात्री भी शामिल हैं जिन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।’’ इसने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जो करीब 200 मीटर तक घिसटती रहीं। घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नीति शेखर मौके पर पहुंचे और घायलों के बचाव कार्य की निगरानी की। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गंजाम जिले के ब्रह्मपुर के पास हल्दियापादर में हुए दुखद सड़क हादसे में जानमाल की हानि पर मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शोक व्यक्त किया है।’’ इसने कहा कि मांझी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। पोस्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विपक्ष के नेता और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट में दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।