ओडिशा ने इग्नू के साथ ओडिया में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता किया

ओडिशा ने इग्नू के साथ ओडिया में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता किया

ओडिशा ने इग्नू के साथ ओडिया में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता किया
Modified Date: June 10, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: June 10, 2025 12:28 pm IST

भुवनेश्वर, 10 जून (भाषा) ओडिशा के उच्च शिक्षा विभाग और दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओडिया भाषा में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों की पेशकश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज सोमवार को समझौते से संबंधित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से हमारे छात्र अब ओडिया में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।’

 ⁠

सूरज ने कहा, ‘भाषा या माध्यम अब उच्च शिक्षा तक पहुंच में बाधा नहीं बनना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की पुष्टि करती है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में