ओडिशा ट्रेन त्रासदी: परिवार का आरोप, नहीं दिया जा रहा घायल लोको पायलट से मिलने, पता नहीं कहा है

ओडिशा ट्रेन त्रासदी: परिवार का आरोप, नहीं दिया जा रहा घायल लोको पायलट से मिलने, पता नहीं कहा है

Odisha train trgedy news and latest update

Modified Date: June 18, 2023 / 02:48 pm IST
Published Date: June 18, 2023 2:48 pm IST

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में सामने आये भीषण रेल हादसे के बाद 270 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी। हालाँकि इस हादसे में कोरोमंडल ट्रेन के दोनों पायलट बच गए थे। (Odisha train tragedy news and latest update) उन्हें घायल हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया था। घायल पायलट का नाम गुनानिधा मोहंती है। गुणनिधि ओडिशा के कटक से 10 किलोमीटर की दूर नाहरपाड़ां गांव के रहने वाले है।

‘अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दो’, इस मामले पर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज

गुनानिधि के परिवार ने आरोप लगाया है की उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें यह भी नहीं पता की गुनानिधा कहा है। उन्हें बताया जाता है की उनका इलाज चल रहा है लेकिन उन्हें हफ्ते भर पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे गई थी। हादसे के ठीक बाद उन्हें एक बार गुनानिधा से मिलने दिया गया था जब वे आईसीयू में थे, लेकिन उसके बाद से परिवार को उनसे दूर रखा जा रहा है।

 ⁠

Balasore Train Accident 2023

एक अखबार से हुई बातचीत के मुताबिक़ गुनानिधा मोहंती कटक से 10 किलोमीटर की दूरी पर नाहरपाड़ां गांव में रहते हैं, उनके गांव में दो हफ्तों से लगातार ट्रेन हादसे की चर्चाएं हो रही हैं। खेल के मैदान, चाय की दुकान, फुटपाथ पर बैठे लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि गुनानिधि मोहंती तेज ट्रेन क्यों चला रहे थे? (Odisha train tragedy news and latest update) गुनानिधि के पिता बिष्णु चरण मोहंती ने अख़बार को बताया कि हर कोई सोचता है कि दुर्घटना के लिए उनका बेटा जिम्मेदार है, लेकिन वह पिछले 27 सालों से ट्रेन चला रहा है और उसने कभी गलती नहीं की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे से दुर्घटना के बाद से बात ही नहीं की है तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि उस शाम क्या हुआ था।

रामानंद सागर की दूसरी रामायण के हनुमान का फूटा गुस्सा, आदिपुरूष फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Odisha train tragedy cause

गुनानिधि ईस्ट कोस्ट रेलवे में तैनात हैं, लेकिन वहां उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अख़बार के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एक निजी मुद्दा है और हम उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। इसके अलावा दो जांच (सीआरएस और सीबीआई द्वारा) चल रही हैं इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। एएमआरआई अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों को 4-5 दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown