ओडिशा: सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में पलपाला नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

ओडिशा: सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में पलपाला नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

ओडिशा: सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में पलपाला नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
Modified Date: June 15, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: June 15, 2025 8:30 pm IST

बारिपदा (ओडिशा), 15 जून (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान के अंदर पलपाला नदी में रविवार को नहाते समय दो युवक डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बारिपदा कस्बे के सात दोस्त रज पर्व के अवसर पर सिमिलिपाल गए थे। उनमें से चार जब पलपाला नदी में नहाने गए तो दो गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।

 ⁠

मृतकों की पहचान अंकित भुजबल (22) और आयुष्मान नायक (21) के रूप में हुई है।

बारिपदा सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) आदित्य प्रसाद जेना ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में