ओडिशा सतर्कता विभाग ने अतिरिक्त बीडीओ की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया

ओडिशा सतर्कता विभाग ने अतिरिक्त बीडीओ की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 11:36 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 11:36 PM IST

भुवनेश्वर, 15 मई (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने बृहस्पतिवार को एक अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) की चार इमारतों, पांच भूखंडों और 65 लाख रुपये की जमा राशि सहित आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया।

एक सतर्कता अधिकारी ने बताया कि एबीडीओ के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने के संदेह पर सतर्कता टीमों ने जाजपुर, कटक, भद्रक और खुर्दा जिलों में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

राज्य की राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले के अंतर्गत आती है।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान विभाग को अब तक एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ समेत चार बहुमंजिला इमारतें, एक फ्लैट, पांच महंगे भूखंड, 700 ग्राम सोना, 65 लाख रुपये जमा और 1.85 लाख रुपये नकद मिले हैं।

इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान दो दोपहिया वाहन और 3.27 लाख रुपये से अधिक मूल्य के घरेलू सामान भी बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश