देश में 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि में से 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण: सरकार

देश में 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि में से 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण: सरकार

देश में 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि में से 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण: सरकार
Modified Date: December 12, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: December 12, 2025 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश भर में करीब 18 लाख एकड़ जमीन रक्षा भूमि है, जिसमें से करीब 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय से इस बारे में राज्यवार जानकारी मांगी गई थी कि देश भर में अभी कितनी रक्षा भूमि ऐसी है जिसका वर्तमान में उपयोग नहीं किया जा रहा, जिस पर अतिक्रमण है या मुकदमे लंबित हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में करीब 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि में से करीब 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण है।’’

सेठ ने कहा कि रक्षा भूमि का उपयोग वास्तविक सैन्य उद्देश्यों और सशस्त्र बलों की रणनीतिक, संचालन संबंधी और सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है।

भाषा वैभव सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में