ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी आग दो और महीने जारी रह सकती हैः असम सरकार
ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी आग दो और महीने जारी रह सकती हैः असम सरकार
गुवाहाटी, दो सितंबर (भाषा) असम सरकार ने बुधवार को कहा कि बागजान में ऑयल इंडिया के गैस के क्षतिग्रस्त कुएं में लगी आग को बुझाने में विशेषज्ञों को दो और महीने का समय लग सकता है। इस कुएं से पिछले 99 दिनों से अनियंत्रित तरीके से गैस निकल रही है।
शून्यकाल में कांग्रेस विधायक दुर्गा भूमिज के नोटिस के जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि कनाडा से उन्नत उपकरण लेकर विशेषज्ञों की एक टीम असम आ रही है। वह ‘स्नबिंग टेक्नलॉजी’ के जरिए कुएं को बंद कर देंगे। इस प्रक्रिया को पूरा होने में छह-आठ हफ्ते लग सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बीच, ऑयल इंडिया लिमिटिड (ओआईएल) कुएं से निकल रही गैस को अस्थायी रूप से नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
तिनसुकिया जिले के बागजान में कुआं संख्या पांच में 27 मई से
अनियंत्रित तरीके से गैस निकल रही है। नौ जून को इसमें आग लग गई थी जिसमें ओआईएल के दो दमकल की मौत हो गई थी।
मंत्री ने बताया कि कुल तीन हजार परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है। ओआईएल सरकार के साथ मिलकर उनका ध्यान रख रही है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग मुआवजा मिलने में देरी के कारण और आग को बुझाने में कंपनी की अक्षमता की वजह से बेचैन हो रहे हैं। वे 24 अगस्त से तिनसुकिया के उपायुक्त के दफ्तर के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook



