30 रुपए तक कम हुए तेल के दाम, केंद्र सरकार ने कम किया इंपोर्ट ड्यूटी, ग्राहकों को तुरंत लाभ देने कंपनियों को दिए निर्देश

30 रुपए तक कम हुए तेल के दाम, केंद्र सरकार ने कम किया इंपोर्ट ड्यूटी :Oil prices reduced by 30 rupees, Central government reduced import duty

30 रुपए तक कम हुए तेल के दाम, केंद्र सरकार ने कम किया इंपोर्ट ड्यूटी, ग्राहकों को तुरंत लाभ देने कंपनियों को दिए निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: December 30, 2021 9:41 pm IST

नई दिल्लीः Oil prices reduced by 30rs नए साल से एक दिन पहले आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने खाने के तेल की कीमतों में भारी कटौती की है। सरकार ने खाने के तेल की कीमतों में 30-40 रुपए तक कम कर दिया है। केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को दाम घटाने के निर्देश दिए है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Oil prices reduced by 30rs दरअसल, सरकार ने खाने के तेल की इंपोर्ट ड्यूटी को लगभग शून्य कर दिया गया है। इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव के बाद तेल की कीमतों में 15% से 20% की कटौती आई है। सरकार के इस कदम के बाद सभी ब्रांड के तेल की कीमतों में 30-40 रुपए की कटौती देखने को मिली है।

 ⁠

Read more : ‘JNU में चलता है सेक्स स्कैंडल, बड़े-बड़े नेता जाते हैं वहां’ अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ने कही ये बात

दाम में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को
सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि दामों में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों को मिलना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही तेल के पैकेट या बॉटल या किसी भी कंटेनर पर Revised MRP छापने का निर्देश भी दिया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सेक्रेटरी डॉ.सुधांशु पांडे ने कहा कि खाने के तेलों की कीमतों में आगे भी कमी दिखेगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।