ओम बिरला 25 मई को जमशेदपुर आएंगे, एससीसीआई के कौस्तुभ जयंती समारोह में लेंगे हिस्सा

ओम बिरला 25 मई को जमशेदपुर आएंगे, एससीसीआई के कौस्तुभ जयंती समारोह में लेंगे हिस्सा

ओम बिरला 25 मई को जमशेदपुर आएंगे, एससीसीआई के कौस्तुभ जयंती समारोह में लेंगे हिस्सा
Modified Date: May 18, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: May 18, 2025 9:03 pm IST

जमशेदपुर, 18 मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) के कौस्तुभ (प्लेटिनम) जयंती समारोह में भाग लेने के लिए झारखंड के जमशेदपुर का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एससीसीआई के महासचिव मानव केडिया ने बताया कि यहां लोयोला स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरला के अलावा, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी भाग लेंगे।

एससीसीआई के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस चैंबर की स्थापना 1948 में उद्योगों और व्यापारियों के सामने आने वाले मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से की गई थी।

 ⁠

मूनका ने बताया कि इसके 2,500 सदस्य हैं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शहर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग दो लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में