Om Prakash Rajbhar's statement on Lok Sabha elections 2024
मुरादाबाद। ओमप्रकाश राजभर के टीएमसी सांसद के द्वारा उपराष्ट्रपति के मजाक बनाने को लेकर ओम प्रकाश राजभर के द्वारा कहा गया देखिए हम ऐसे कृतियों की निंदा करते हैं। सदन चर्चा के लिए है,सदन में इन लोगों को चर्चा करनी चाहिए। जब 33% आरक्षण महिलाओं को राजनीति में मिला तो इनको नौकरी में 33% लगा लागू करना चाहिए,आरक्षण लागू करने का काम करना चाहिए।
एक देश एक राशन कार्ड एक देश सामान शिक्षा का कानून बनाने की बात होनी चाहिए। देश में भी स्वास्थ्य और शिक्षा फ्री करने के लिए लड़ना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता 2024 में जवाब देगी। ऐसे सांसद जो भी सदन में गए हैं जनता इन्हें वापस लाकर सड़क पर छोड़ देगी। कांग्रेस के द्वारा यूपी जोड़ो यात्रा को लेकर जब सवाल किया गया तो ओमप्रकाश राजभर के द्वारा जवाब देते हुए कहा गया कांग्रेस से सच मामले में जनता का गठबंधन टूट गया है प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को निकाल दिया है। आप लंबे समय से देख रहे हैं, कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वह प्रदेश को जोड़ने के लिए ही नहीं अपनी ताकत जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। और मुझे लगता है वह पूरी तरीके से नाकाम होंगे। 2024 में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश की जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रही है।
बता दें कि संसद में हंगामे के कारण अब तक 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इस बीच TMC के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा भी तूल पकड़ता जा रहा है। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा, “मेरी बात सुन लीजिए. जगदीप धनखड़ की कितनी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है। लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को बनाए रखिए।