उमर ने श्रीनगर से अतिरिक्त हज उड़ानों की व्यवस्था करने का आग्रह किया

उमर ने श्रीनगर से अतिरिक्त हज उड़ानों की व्यवस्था करने का आग्रह किया

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 03:38 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 3:38 pm IST

श्रीनगर, 16 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के दौरान हवाई अड्डों के बंद होने से जो हज यात्री उड़ान नहीं भर सके, उनके लिए श्रीनगर से अतिरिक्त हज उड़ानों की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने हाल में उड़ान में व्यवधान के कारण यात्रा नहीं कर पाए 1,895 तीर्थयात्रियों के लंबित मामलों को निपटाने के लिए श्रीनगर से अतिरिक्त हज उड़ानों की व्यवस्था करने की तत्काल आवश्यकता के बारे में केंद्र सरकार से बात की है।’’

अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों के लिए सुचारू और समय पर यात्रा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण नौ मई से श्रीनगर सहित 32 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए थे।

13 मई को उड़ान संचालन फिर से शुरू हुआ।

भाषा रंजन वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)