जम्मू, छह जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा केंद्र शासित प्रदेश की समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
रैना ने यह टिप्प्णी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर उब्दुल्ला द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट के जवाब में की। उमर ने कहा था कि सिन्हा न केवल जम्मू-कश्मीर में असफल हुए हैं बल्कि अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कमजोर किया है।
रैना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनीतिक टिप्पणी राजनीति के लिए होती है लेकिन उमर अब्दुल्ला भी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया और खुशहाल जम्मू-कश्मीर बनाया है जहां पर हाशिये पर डाले गए वर्गों सहित सभी को उनका अधिकार दिया गया है। इसी का नतीजा है कि (लोकसभा चुनाव में) रिकॉर्ड मतदान हुआ है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर को समृद्ध क्षेत्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।’’
भाजपा नेता ने कहा कि उमर जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर ने पूर्व में मुश्किल दौर का सामना किया है।
रैना ने कहा, ‘‘लोगों ने हड़ताल और बंदी के दौरान बद्तर दिन देखे हैं जब स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद होते थे और हिंसा होती थी।’’
उन्होंने कहा कि पूर्व में वाहन कश्मीर से जब जम्मू जाते थे तो यात्रियों को उतार कर पूरे रास्ते में 20 स्थानों पर उसकी जांच होती थी।
रैना ने कहा, ‘‘आज, शांति, प्रगति, खुशहाली, भाईचारा है और गांवों और शहरों में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है।’’
रैना ने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव सुनिश्चित के लिए सुरक्षाबलों, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को भी जम्मू-कश्मीर को शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।’’
रैना ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा, पंचायत और शहरी निकाय चुनाव में हम उम्मीद करते हैं कि ईमानदार और राष्ट्रवादी नेतृत्व विजयी होगा। द्वेष और विभाजन की राजनीति करने वालों को लोगों ने आइना दिखा दिया है।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश