ओमीक्रोन: एलएनजेपी अस्पताल में 68 मरीज उपचाराधीन, 40 को छुट्टी दी गई |

ओमीक्रोन: एलएनजेपी अस्पताल में 68 मरीज उपचाराधीन, 40 को छुट्टी दी गई

ओमीक्रोन: एलएनजेपी अस्पताल में 68 मरीज उपचाराधीन, 40 को छुट्टी दी गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : December 26, 2021/9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 68 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 40 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छुट्टी दिये जाने वाले मरीजों में अधिकतर ऐसे थे, जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे, जबकि दो-तीन मरीजों में हल्के लक्षण थे। उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन स्वरूप से ग्रसित किसी भी मरीज को अब तक ऑक्सीजन की मदद की जरूरत नहीं पड़ी है।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा, ” वर्तमान में ओमीक्रोन के 68 मरीज भर्ती हैं। आज, कोविड-19 के 20 मरीज हवाई अड्डे से अस्पताल लाए गए हैं। 31 मरीज ऐसे हैं, जिनके जीनोम अनुक्रमण के नतीजों का इंतजार है।”

देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमीक्रोन के अब तक 422 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इनमें से 130 लोग स्वस्थ हो गए हैं या विदेश जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers