XBB.1.5 Covid variant : वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है कोरोना का ये खतरनाक वैरिएंट! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

XBB.1.5 Covid variant : अमेरिका में फैल रहा XXB.1.5 संभवत रिकॉम्बिनेशन वैरिएंट है जो पुराने XBB की तुलना में 96 फीसदी तेज है। XBB15 के केस सबसे पहले अक्टूबर में न्यूयॉर्क में सामने आए थे। XXB वैरिएंट के भी अन्य वैरिएंट की तरह कुछ सामान्य लक्षण हैं।

XBB.1.5 Covid variant : वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है कोरोना का ये खतरनाक वैरिएंट! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Omicron's XBB.1.5 variant spreads 120 percent faster than the BQ1 variant

Modified Date: December 31, 2022 / 07:06 pm IST
Published Date: December 31, 2022 7:06 pm IST

नई दिल्ली। XBB.1.5 Covid variant: नए साल के शुरुआत होने से पहले ही कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। चीन में तबाही मचा रहा ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका था और इसके मामले भारत में भी लगातार मिलने लगे हैं। कोरोना केसों के बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और इस लेकर कई हाई लेवल बैठकें भी हो चुकी हैं। इस बीच अमेरिका से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि वहां पर एक और खतरनाक वैरिएंट तबाही मचा रहा है।

नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट मोड में राजधानी पुलिस, रात 8 बजे के बाद ये काम नहीं कर पाएंगे लोग, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

120 प्रतिशत तेजी से फैलता है XBB.1.5

बता दें कि यह ऑमिक्रॉन का XBB.1.5 वैरिएंट है और यह BQ1 वैरिएंट से 120 प्रतिशत तेजी से फैलता है। मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइकल ओस्टरहोम के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 के 40 प्रतिशत से अधिक मामले ओमिक्रॉन XBB.1.5 के कारण फैल रहे हैं। इस वैरिएंट से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है।

 ⁠

XBB.1.5 वैरिएंट और सब-वैरिएंट के लक्षण

महामारी वैज्ञानिक के अनुसार, अमेरिका में फैल रहा XXB.1.5 संभवत रिकॉम्बिनेशन वैरिएंट है जो पुराने XBB की तुलना में 96 फीसदी तेज है। XBB15 के केस सबसे पहले अक्टूबर में न्यूयॉर्क में सामने आए थे। XXB वैरिएंट के भी अन्य वैरिएंट की तरह कुछ सामान्य लक्षण हैं। इस वैरिएंट से संबंधित प्रमुख लक्षण नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, सर्दी, खांसी और कर्कश आवाज बताया गया है।

ठंड लगने पर इस वजह से आती है कंपकपी, जानिए साइंटिफिक प्रोसेस

XBB.1.5 वैरिएंट खतरनाक क्यों 

वैज्ञानिक और सहायक प्रोफेसरों के अनुसार, XBB.1.5 ना केवल एंटीबॉडी को प्रभावित कर रहा है बल्कि उसे कमजोर भी कर रहा है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक्सबीबी जैसे सब-वैरिएंट्स का आना “वर्तमान कोविड वैक्सीनेशन के असर को कम कर सकता है जिससे संक्रमण के साथ-साथ नए इंफेक्शन में भी वृद्धि हो सकती है। एक वैज्ञानिक के मुताबिक, अमेरिका की वैक्सीन बाइवेलेंट BA5 और ब्रिटेन की वैक्सीन बाइवेलेंट BA1 कुछ प्रभावशाली हो सकती है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी क्योंकि XBB15 वैरिएंट BA2 स्ट्रेन का स्पेशल रिकॉम्बिनेशन है। हालंकि यह बात उन्होंने यूके और यूएस की वैक्सीन वुहान 1.0 या बाइवेलेंट वैक्सीन को लेकर कही है।

XXB.1.5 बाकि वैरिएंट से किस तरह अलग

यह वैरिएंट आसानी से इम्युनिटी से लड़कर बचकर निकलने वाले वैरिएंट में से एक है। यह आसानी से इंसानी शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश कर रहा है और हमला करके संक्रमित कर रहा है। यह पुराने XBB या BQ वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल सकता है। अगर कोई इसकी चपेट में आ रहा है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में