‘लंबे भाषण’ पर पटनायक के कटाक्ष पर माझी ने कहा: बीजद प्रमुख लोगों से संवाद नहीं करते

'लंबे भाषण' पर पटनायक के कटाक्ष पर माझी ने कहा: बीजद प्रमुख लोगों से संवाद नहीं करते

‘लंबे भाषण’ पर पटनायक के कटाक्ष पर माझी ने कहा: बीजद प्रमुख लोगों से संवाद नहीं करते
Modified Date: June 12, 2025 / 01:02 am IST
Published Date: June 12, 2025 1:02 am IST

भुवनेश्वर, 11 जून (भाषा) विपक्ष के नेता नवीन पटनायक के ‘‘लंबे भाषणों से विकास नहीं होता’’ संबंधी बयान के एक दिन बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख जब मुख्यमंत्री थे, तो लोगों से सीधे संवाद करने के बजाय लिखा हुआ भाषण पढ़ा करते थे।

माझी ने यह टिप्पणी 12 जून को अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राज्य स्तरीय विकास मेले’ को संबोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा, ‘‘कल विपक्ष के नेता ने मेरे लंबे भाषणों और कथित खराब प्रदर्शन को लेकर भाजपा सरकार का मजाक उड़ाया। आप (पटनायक) क्या कर रहे थे? आप लिखित भाषण पढ़ते थे। लोगों से आपका कोई जुड़ाव नहीं था। आप लोगों की ओर सिर्फ दो मिनट हाथ हिलाते थे और 16 साल तक मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में कभी उपस्थित नहीं हुए।‘’’

 ⁠

माझी ने पटनायक पर उनकी शासन शैली को लेकर भी हमला किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में आते थे और लोगों की याचिकाएं एकत्र करते थे।

पटनायक ने मंगलवार को एक पार्टी कार्यक्रम में मोहन चरण माझी सरकार पर वास्तविक विकास करने के बजाय केवल लंबे भाषणों और प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया था।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में