सरपंच की हत्या के मामले में एक आरोपी अब तक फरार, यह अस्वीकार्य है: सुले

सरपंच की हत्या के मामले में एक आरोपी अब तक फरार, यह अस्वीकार्य है: सुले

सरपंच की हत्या के मामले में एक आरोपी अब तक फरार, यह अस्वीकार्य है: सुले
Modified Date: February 18, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: February 18, 2025 1:59 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 18 फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने मंगलवार को बीड के सरपंच की हत्या के मामले में फरार आरोपी को दो महीने बाद भी गिरफ्तार न किये जाने पर महाराष्ट्र प्रशासन की आलोचना की।

सुले ने बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मामले में न्याय की अपील की है।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वह अब देशमुख के परिवार के लिए न्याय की मांग करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगी।

 ⁠

मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर 2024 को अगवा कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने अब तक हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी कृष्णा अंधाले अब भी फरार है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को संबंधित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है और वह न्यायिक हिरासत में है।

सुले ने कहा कि पुलिस प्रशासन अब तक अंधाले को नहीं ढूंढ पाया है, जो अस्वीकार्य है।

सुले ने वाल्मिक कराड द्वारा जबरन वसूली मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले साझा किए गए एक वीडियो को लेकर भी पुलिस की आलोचना की।

उन्होंने कहा, “वाल्मिक कराड ने आत्मसमर्पण करने से पहले एक वीडियो बनाया था। लोगों में आत्मसमर्पण करने से पहले ऐसा वीडियो बनाने की हिम्मत कैसे हुई? कृष्णा अंधाले कहां चला गया? अगर वे (पुलिस) हर दिन हमारे फोन को ट्रैक कर सकते हैं, तो क्या वे कृष्णा अंधाले को नहीं ढूंढ सकते? यह स्वीकार्य नहीं है।”

सुले ने कहा, “जब देशमुख के परिवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की थी, तो मुझे उम्मीद थी कि उन्हें आठ दिनों में न्याय मिल जाएगा। मैं मुख्यमंत्री से मिलने जा रही हूं और देशमुख के परिवार के लिए न्याय की मांग करूंगी।”

सांसद ने मासाजोग निवासियों से सरपंच की हत्या के मामले में न्याय के लिए भूख हड़ताल न करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “ग्रामीणों को भूख हड़ताल नहीं करनी चाहिए, हम न्याय के लिए मिलकर लड़ेंगे। यह घटना पूरे देश में राकांपा-शरदचंद्र पवार के सांसद बजरंग सोनवणे की वजह से सामने आई, जिन्होंने परभणी (हिंसा मामले) और मासाजोग घटना में न्याय के लिए संसद में आवाज उठाई।”

सुले ने कहा कि उन्होंने सोनवणे के साथ संतोष देशमुख मामले के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और शाह ने इस मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया था।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में