Kidnapping of 6 month old child
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में पानी समझकर पेंट थिनर पीने से एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को थिनर पीने से डेढ़ वर्षीय हकशान पेट में तेज दर्द के कारण बेहोश हो गया और जब उसे गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोहना के कोठड़ा रायपुर गांव की है, जहां हकशान का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसने कहा कि समारोह एक घर में हो रहा था, जिसे कुछ हफ्ते पहले पेंट किया गया था और थिनर तब ही खरीदा गया था। पुलिस ने कहा कि बच्चा खेल रहा था और उसने पानी समझकर थिनर पी लिया।
जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने कहा, ‘‘बच्चे ने गलती से थिनर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है।’’ बच्चा हरियाणा के पलवल जिले के जलालपुर गांव का रहने वाला था।