तमिलनाडु के नमक्कल जिले में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, छह घायल
Modified Date: November 5, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: November 5, 2025 7:37 pm IST

नमक्कल (तमिलनाडु), पांच नवंबर (भाषा) नमक्कल में परामथी कस्बे के पास बेंगलुरू से कोडाइकनाल जा रही एक स्लीपर बस के मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

परामथी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान डिंडीगुल निवासी विनोद कन्नन (38) के रूप में हुई है।

अधिकारी के अनुसार, सीलमपुर बस स्टैंड के पास रात करीब तीन बजे हुई इस घटना में चालक और परिचालक भी घायल हो गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि घायलों को नमक्कल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आमतौर पर ओमनी बस कहे जाने वाली निजी ‘स्लीपर’ बस में 15 यात्री सवार थे।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से और लापरवाही से वाहन चलाना), 125 ए (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य) और 106 (लापरवाही बरतकर मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में