असम के पोबितोरा में एक सींग वाला गैंडा मृत पाया गया

असम के पोबितोरा में एक सींग वाला गैंडा मृत पाया गया

असम के पोबितोरा में एक सींग वाला गैंडा मृत पाया गया
Modified Date: August 23, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: August 23, 2025 3:24 pm IST

मोरीगांव, 23 अगस्त (भाषा) असम के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में एक सींग वाले गैंडे का शव मिला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम टुप्लुंग कैंप के पास गश्त के दौरान वनकर्मियों को यह शव मिला।

उन्होंने बताया कि गैंडे के सींग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। साथ ही उन्होंने उम्र संबंधित जटिलता के कारण गैंडे की मौत की आशंका जताई।

 ⁠

यहां एक अधिकारी ने बताया कि सींग को सुरक्षित रखने के लिए ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगा।

अभयारण्य 38.85 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां घास के मैदान और आर्द्रभूमि है। यहां सबसे अधिक संख्या में गैंडे पाए जाते हैं।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में