झारखंड के देवघर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
झारखंड के देवघर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
देवघर (झारखंड), चार अक्टूबर (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 55 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीड़ित वकील ठाकुर रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव का निवासी थे।
देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने कहा, ‘‘मलहरा गांव में मेले के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए थे और अपराह्न करीब ढाई बजे मेला मैदान में आकाशीय बिजली गिरी गई जिसकी चपेट में आकर ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।’’
शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर के सदर अस्पताल ले जाया गया।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



