सिवान में अवैध पटाखा इकाई में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल
सिवान में अवैध पटाखा इकाई में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल
सिवान, 22 जनवरी (भाषा) बिहार के सिवान जिले में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह विस्फोट हुसैनगंज प्रखंड के बरगाम गांव में मुरतज़ा अंसारी के घर में हुआ, जहां अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया, “विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अंसारी मृत पाया गया जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य घायल थे।”
उन्होंने बताया, “सभी घायलों को एक नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंसारी के शव को पोस्टमॉर्टम जांच के लिए ले जाया गया है।”
अधिकारी ने कहा कि अंसारी को कुछ वर्ष पहले भी अपने घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह घटना ऐसे दिन हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुसैनगंज में अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ पर थे। हालांकि विस्फोट स्थल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर था।
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार


Facebook


