अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का एक और मामला सामने आया
अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का एक और मामला सामने आया
पोर्ट ब्लेयर, आठ मई (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में लगभग एक पखवाड़े के बाद रविवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 संक्रमण का एक और मामला सामने आया। इससे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,037 पर पहुंच गई।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार में फिलहाल कोविड-19 के दो उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं, जबकि 9,906 मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं और 129 संक्रमित वायरस से जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि प्रशासन ने अभी तक 7.27 लाख नमूनों की कोरोना जांच की है और द्वीप समूह में कुल 3.36 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
भाषा गोला पारुल
पारुल

Facebook



