गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 11, 2021 6:53 pm IST

गोड्डा, 11 जून (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा थानाक्षेत्र के दिग्घी पंचायत अंतर्गत खुटहरी गांव के निकट बृहस्पतिवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभाष चौधरी (55) बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपा हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसी दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और इसकी जानकारी मेहरमा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का 5 वर्ष पूर्व देहांत हो गया है और उसके दो पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि मृतक किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

भाषा सं इन्दु अमित

अमित


लेखक के बारे में