प्रयागराज (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) प्रयागराज के कैंट थानाक्षेत्र के राजापुर मोहल्ले में बुधवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि कैंट थानाक्षेत्र के राजापुर में आज तड़के एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अजय आनंद उर्फ रितिक (37) की झुलसने से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं तथा उन दोनों का इलाज स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है।
शांडिल्य ने बताया कि अग्निशमन दल के सहयोग से आग बुझा लिया गया और अजय का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार