हर घर से एक व्यक्ति को मिलेगा सरकारी नौकरी, बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार का भत्ता, गोवा में केजरीवाल ने किया ऐलान

One person will get a government job from every household

हर घर से एक व्यक्ति को मिलेगा सरकारी नौकरी, बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार का भत्ता, गोवा में केजरीवाल ने किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 21, 2021 1:45 pm IST

गोवाः देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों ऐलानों का दौर चल रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी राज्यों को साधन में लगे हुए है। इसी बीच अब दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के बाद गोवा के लिए बड़ा ऐलान किया है।

read more : सेना का चौपर क्रैश, मलबे में दबे पायलट और को-पायलट को लोगों ने खींचकर निकाला बाहर

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा के अंदर रोजगार के अवसर पैदा करने हैं। गोवा के युवाओं ने बताया कि गोवा में सरकारी नौकरी चाहिए तो किसी न किसी विधायक या मंत्री से दोस्ती चाहिए होती है। उसकी सिफारिश चाहिए होती है, उसका पार्टी वर्कर होना चाहिए।

 ⁠

read more : कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, देश में बीते 24 घंटे में 26 हजार नए केस, 252 की मौत

उन्होनें कहा कि हम इसे बंद करेंगे। गोवा की हर सरकारी नौकरी पर गोवा के युवाओं का अधिकार होगा। हर घर से 1 बेरोज़गार युवा को रोज़गार देने की व्यवस्था करेंगे। जब तक उसे रोज़गार नहीं मिलता तब तक प्रतिमाह 3000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।